मुगलसराय : अलीनगर विद्युत् उपकेन्द्र से जुड़े क्षेत्रों में 3 जुलाई व 4 जुलाई को बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. विद्युत् आपूर्ति 3 जुलाई सुबह 8 बजे से 4 जुलाई तक बाधित रहेगी. आगामी दो दिनों तक विद्युत् आपूर्ति ठप करके बिजली विभाग, अलीनगर विद्युत् उपकेन्द्र की क्षमता को बढ़ाएगा. बिजली विभाग ने क्षेत्रवासियों से कष्ट के लिए माफ़ी मांगते हुए , क्षेत्रवासियों से इन दिनों के लिए अपने घर में पर्याप्त मात्रा में पानी इकठ्ठा करने की अपील की है.
अलीनगर विद्युत् उपकेन्द्र में लगेगा 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर
अधिशाषी अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया कि बिजली आपूर्ति बाधित करने का कारण, विद्युत् उपकेन्द्र पर वर्तमान में लगे 5 एमवीए के ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि कर 10 एमवीए किया जाना है. जिस वजह से अलीनगर उपकेन्द्र से जुड़े क्षेत्रों की बिजली आगामी दो दिनों (3 जुलाई व 4 जुलाई ) तक बाधित रहेगी. ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि का कार्य संपन्न होने के साथ ही पुनः विद्युत् उपकेन्द्र की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी.