नियामताबाद: अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेडवा व बरहुली गांव के पास नेशनल हाईवे पर गुरुवार की देर रात पुलिस ने दो लोगों को अवैध रूप से शराब बेचते हुए पकड़ा। जिसके उपरांत पुलिस आरोपितों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर अगली कार्रवाई में जुट गई।
अलीनगर थाना क्षेत्र के बरहुली गाँव निवासी है दोनों शातिर
अलीनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि पचफेडवा के समीप यूनियन बैंक समीप स्थित एक ढाबे के बीच तथा बरहुली नेशनल हाईवे के पास दो लोग शराब बेच रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने दोनों जगहों पर एक साथ छापेमारी की। जिसमें यूनियन बैंक के पास एक व्यक्ति व बरहुली के पास एक व्यक्ति झोले के साथ खड़े दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस टीम गिरफ्तार कर उनकी तलाशी शुरू की। इसमें एक के पास झोले में 28 व दूसरे के पास 21 शीशी देशी शराब बरामद हुई।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे शराब की दुकान पर शराब खरीदते हैं। जो दुकान बंद होने के बाद उसकी बिक्री अधिक कीमत पर क्षेत्रीय ढाबों, होटलों पर व ट्रक चालकों को अधिक दाम पर करते हैं। पुलिस ने आरोपित अलीनगर थाना क्षेत्र के बरहुली निवासी लक्ष्मण बिंद व गुड्डू बिंद को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, एसआई राजकुमार पांडेय, आरक्षी भानुप्रताप यादव, बृजेश यादव, दिनेश पटेल आदि शामिल रहे।
संवाददाता : दिलीप कुमार मौर्य
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।