चंदौली पुलिस ने आज एक बड़े अवैध देसी शराब बनाकर बेचने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश । चंदौली पुलिस को यह सफलता अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनय सिंह के नेतृत्व मे मिली। पुलिस को मुखबिर से मिले सूचना के आधार पर इस बड़ी कार्यवाही में भारी मात्रा में अवैध देसी शराब बरामद हुई ।
कुछ इस तरह हुई कार्यवाही
मुखबिर द्वारा पूछताछ में पता चला की ग्राम चन्द्रखा में एक मिट्टी के घर में खंडहर के अंदर बनाए जा रहे थे अवैध देशी शराब मुखबिर के बताए अनुसार घर को पूरी तरह घेर कर गिरोहों को पकड़ा गया।
पकड़े गए अपराधियों के नाम
पोंनू उर्फ राजपाल,जितेंद्र पाल,शेरु पटेल व आनंद कुमार है । और इनके पास से मिले चीजे 135 पेटी शिशिया,एक बोरी में 76 ब्लू मार्का शराब मसाला 200 मिली 36% तीव्रता वाला तीन बोरे,एक में 360 शीशी ,दूसरे मे 255 शीशी व तीसरे मे 244 शीशी प्लास्टिक के तथा अन्य 565 हरे रंग के ढक्कन बरामद हुए।
गिरफ़्तारी के दौरान शामिल हुए पुलिस टीम – नरीक्षक विनय प्रकाश सिंह प्रभारी,थाना अलीगढ़ जनपद चंदौली, उ0 नि0 महमूद आलम,कानस्बटेल धर्मेन्द्र यादव,सीमित कुमार सिंह, छोटे लाल,संजीत कुमार व अजित यादव ।