चंदौली। पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब तस्करों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक अमित कुमार सिंह मय हमराह के साथ वांछित अपराधियों की तलाश, चेकिंग में कटरिया तिराहे पर पहुंचे जहां पर सूचना मिली कि सत्कार ढाबा के पीछे बेसमेन्ट में बने कटरे में अवैध अग्रेजी शराब रखा हुआ है, जिसे तस्कर बिहार ले जाने की तैयारी कर रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा कटरे के पास घेराबन्दी की गई। जिसपर मौके पर खडा संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकड़ लिया गया।
पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो व्यक्ति ने अपना नाम राम कुमार यादव पुत्र चिथरु यादव निवासी ग्राम जीवधीपुर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र करीब 30 वर्ष बताया । बन्द कटरे में रखे सामान के बारे मे पुछने पर बताया कि इस कटरे में अवैध अंग्रेजी शराब रखी हुयी है, जिसको अपने पार्टनर आकाश चौरसिया के साथ बिहार ले जाना है आकाश वाराणसी का रहना वाला है। वह पंजाब व यूपी से शराब लाकर इकठ्ठा करता है, जिसे हम लोग बिहार ले जाते हैं।
पकडे गये व्यक्ति से कटरे का शटर खुलवाकर देखा गया तो फर्श पर कुल 80 पेटी अवैध अग्रेजी शराब की रखी गयी थी, जिन्हें बाहर निकालकर गिनती की गयी तो अंग्रेजी शराब कुल बोतल 1920 व कुल मात्रा- 720 लीटर बरामद हुई। बरामद बोतलो को निकालकर देखा गया तो पाया गया कि पंजाब से आयी सभी अबैध अग्रेजी शराब के बोतलो के मूल्य व बार कोड को खरोच कर मिटाया गया है। पकड़े गये व्यक्ति से मूल्य व बार कोड प्रत्येक बोतल पर खुरचने के सम्बन्ध में पूछा गया तो बताया कि बिहार में हम लोग इसको अधिक मूल्यो पर बेचते है इसलिये बार कोड व मूल्य को खरोच दिया गया है तथा यह भी बताया कि ये अंग्रेजी अवैध शराब विभिन्न प्रदेशों से ले आने और ले जाने का काम व प्रत्येक अवैध अंग्रेजी शराब के बोतलों से मूल्य व बार कोड खुरचकर हटाने का कार्य हम दोनों मिलकर करते हैं। वाहन की व्यवस्था करने का जिम्मा आकाश चौरसिया का रहता है।
हम लोगों का एक गिरोह है, जो मिलकर काम करता है। चूकि बिहार में शराब पर बन्दी है। इसलिए हमलोग पंजाब व अन्य प्रदेशों से सस्ते दाम पर शराब खरीद कर बिहार में ले जाकर उंचे दामों पर बेचते हैं। इससे हम लोगों को काफी मुनाफा होता है तथा इस धन्धे में होने वाली कमाई से हमलोग अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। इस धन्धे में जो भी मुनाफा होता है। हम दोनों लोग मिलकर बांट लेते हैं।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक अमित कुमार सिंह, उप निरीक्षक गिरीश चन्द्र राय, हेड कांस्टेबल कमलेश पाण्डेय, हेड कांस्टेबल बच्चा सिंह, कांस्टेबल शैलैन्द्र यादव, कांस्टेबल शैलैन्द्र कुमार, कांस्टेबल राम मूरत चौहान सम्मलित रहे ।