CHANDAULI NEWS : अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत अलीनगर पुलिस टीम ने 15,000 रुपये के इनामी गैंगस्टर को गिरफ्तार किया। पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी। उसे थाने लाकर पूछताछ करने के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
पुलिस को सूचना मिली कि शातिर तस्कर व 15 हजार का इनामी गैंगस्टर कौशांबी जिले के कड़ाधाम दौलतपुर कसार निवासी रोमान अहमद पंचफेड़वा हाईवे के समीप मौजूद है। वहां से कहीं भागने की फिराक में है। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई। पुलिस ने घेरेबंदी कर उसे धर-दबोचा।
उसके खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम, भादवि, मु.अ.सं. 244/2021 (आर्म्स एक्ट), मु.अ.सं. 120/2024 (गैंगस्टर एक्ट) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस टीम में निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक अमित सिंह, हेड कांस्टेबल अनिल पासवान, कांस्टेबल दीपक यादव और रामसूरत चौहान शामिल थे।