चंदौली : अलीनगर महिला थानाध्यक्ष को एक प्रेमी जोड़े की शादी कराना भारी पड़ गया, जब शादी के दौरान भीड़ इकट्ठा हो जाने से महिला थानाध्यक्ष शशि सिंह सहित कई लोगों पर कारवाई की गई। शादी के दौरान कोविड गाइडलाइन के नियमों का पालन नहीं करने पर महिला थानाध्यक्ष, दूल्हा और दुल्हन समेत 15 लोगों का चालान कर जुर्माना वसूला गया।
अलीनगर महिला थाना से जुड़ा है मामला
सीओ कुँवर प्रभात सिंह ने बताया कि अलीनगर थाना क्षेत्र के गोधना गांव के रहने वाले अजय कुमार (20 वर्ष) का विवाहिता आरती (35 वर्ष) से पिछले काफी समय से प्रेम संबंध था । अजय ने आरती से वादा किया कि यदि वह अपने पति से तलाक कर लेती है तो वह शादी कर लेगा। इसके बाद आरती अपने पति को छोड़ कर, मायके मे आकर अजय के साथ प्रेम प्रसंग में रहने लगी। चार महीने बाद जब आरती ने अजय से शादी करने का दबाव बनाया तो, वह शादी से इंकार करने लगा। इसकी जानकारी होने पर विवाहिता के पति ने भी विवाहित को अपने पास रखने से इनकार कर दिया। इसके बाद युवती ने अपने प्रेमी युवक के खिलाफ अलीनगर महिला थाने में शिकायत दर्ज करवा दिया।
जिस पर महिला थानाध्यक्ष शशि सिंह ने बुद्धवार को दोनों के घरवालों को बुलाकर समझाया बुझाया तथा विवाहिता के पूर्व पति की इस बाबत लिखित सहमति ली। जिसके बाद दोनों पक्ष शादी के लिए तैयार हो गया तथा थाना स्थित मंदिर परिसर में ही सबकी मौजूदगी में विवाहिता की उसके प्रेमी के साथ शादी करवा दी गयी। हालांकि इस दौरान प्रेमी युवक के माता – पिता असन्तुष्ट नजर आए तथा वह एसपी कार्यालय, महिला थानाध्यक्ष की शिकायत करने पहुंचे परंतु उनकी मुलाकात एसपी साहब से नहीं हो सकी, जिस पर उन्होंने कार्यालय मे प्रार्थना पत्र दिया।

चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.