चकिया : चकिया ब्लाक के अकोढ़वां गाँव के चंद स्वंयसेवी युवाओं ने पुरे जिले के युवाओं के लिए एक मिशाल पेश किया. इन स्वंयसेवी युवाओं ने अपने गाँव के मंदिर के समीप बने सार्वजनिक तालाब को गन्दा देख, तालाब की सफाई का जिम्मा खुद उठाया. घंटों की कड़ी मेहनत के बाद इन युवाओं ने गंदे बदहाल तालाब को एक स्वच्छ , सुन्दर तालाब में परिवर्तित कर दिया. युवाओं के इस सराहनीय कार्य की चहुँओर प्रशंसा हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान में इन युवाओं का ये योगदान जिले व देश के युवाओं को काफी कुछ सीख दे रहा है.
अकोढ़वां गाँव के इन युवाओं ने किया श्रमदान
अकोढ़वां गाँव के सार्वजनिक तालाब की सफाई में योगदान देने वाले युवाओं में से एक, BHU में अध्ययनरत युवा दिलीप कुशवाहा ने Chandauli Times से वार्ता में कहा कि हमारे अकोढ़वां गाँव का सार्वजनिक तालाब कूड़ा करकट आदि से बहुत ही ज्यादा प्रदूषित हो चूका था, जिस से तालाब की मछलियाँ भी आये दिन मर रही थी, जिसे देखते हुए हमने व हमारे कुछ दोस्तों ओम प्रकाश विश्वकर्मा, अनुज गुप्ता, प्रमोद मौर्य, सावन पाठक , हर्षित मौर्य, सत्येन्द्र मौर्य, पियूष मौर्य, पंकज, प्रिंस ने तालाब साफ़ करने का जिम्मा उठाया और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद हमने पूरा तालाब साफ़ कर दिया.