सकलडीहा : पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चंदौली जिले में सपा के एकमात्र विधायक प्रभुनारायण यादव के घर शादी समारोह में भाग लेने उनके घर कैलावर आ सकते है. पूर्व मुख्यमंत्री के साथ सपा के कई दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री चंदौली आयेंगे . इस बाबत वीआईपी जनों के लिए अलग से एक विशाल पंडाल बनाया जा रहा है. विदित हो कि सपा विधायक प्रभु नारायण यादव के घर उनके बड़े भाई व छोटे भाई के पुत्रों की शादी का कार्यक्रम 17 अप्रैल को होना सुनिश्चित है.
कैलावर गाँव में होगा शादी समारोह कार्यक्रम
पत्रकार वार्ता में सपा विधायक प्रभु नारायण यादव ने बताया कि मैंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से लखनऊ में मुलाकात की . मुलाकात के दौरान मैंने उन्हें शादी का निमंत्र्ण पत्र दिया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया. साथ ही शादी में आने का आश्वासन भी दिया. पूर्व मुख्यमंत्री सह सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आगमन के मद्देनजर विधायक प्रभु नारायण ने अपने गाँव कैलावर में अभी से उनके स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी है.