Saturday, October 26, 2024
HomeChandauli Newsएलबीएस पीजी कॉलेज के अध्यक्ष बने आजाद, अम्मार बने महामंत्री

एलबीएस पीजी कॉलेज के अध्यक्ष बने आजाद, अम्मार बने महामंत्री

मुगलसराय : लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज का चुनाव बुधवार को काफी गहमा – गहमी के बीच सम्पन्न हुआ। इस दौरान प्रशासन की तरफ से कड़ी चौकसी रखी गई थी, किसी प्रकार के बवाल की आशंका को देखते हुए मौके पर कई थानों की फोर्स बुलाई गई थी, इसके अलावा पीएसी की दो टुकड़ी भी बुलाई गई थी। शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पूरे कॉलेज कॅम्पस को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। जिसका परिणाम यह रहा कि एलबीएस पीजी कॉलेज का छात्र संघ चुनाव शांति पूर्ण सम्पन्न हुआ। कुल 1886 छात्र मतदाताओं ने 31 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया।

आजाद बने एलबीएस पीजी कॉलेज के अध्यक्ष

चुनाव के उपरांत देर शाम जारी परिणामों मे आजाद सिंह यादव अध्यक्ष पद पर विजयी हुए वहीं अम्मार सिद्धिकी ने महामंत्री पद पर कब्जा जमाया। राहुल कुमार ने उपाध्यक्ष पद पर बाजी मारी वहीं बाबू भारती पुस्तकालय मंत्री चुने गए। कला संकाय प्रतिनिधि में अभिषेक यादव ने जीत हासिल की वहीं वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि पद पर अजय कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए। अध्यक्ष पद पर आजाद सिंह यादव को 936 मत प्राप्त हुए वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अम्मान अहमद को 801 मतों से संतोष करना पड़ा।

महामंत्री पद पर अम्मार सिद्धिकी को 961 मत प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सूरज चौहान को 809 मतों से संतोष करना पड़ा। उपाध्यक्ष पद पर राहुल कुमार को 952 मत प्राप्त हुए वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रोहित कुमार यादव को 663 मत प्राप्त हुए। पुस्तकालय मंत्री पद पर बाबू भारती को 1188 मत प्राप्त हुए तथा उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अनीश सोनकर को 572 मतों के भारी अंतर से पराजित किया।

खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,830SubscribersSubscribe

Must Read

Related News