सकलडीहा : सकलडीहा तहसील में अधिवक्ताओं ने आज सुबह जम कर नारेबाजी की। अधिवक्ता, वंदना मिश्रा को एक बार फिर सकलडीहा का तहसीलदार बनाए जाने का विरोध कर रहे थे। यहाँ पर आपको बताते चलें कि नवागत चंदौली डीएम ने एक दिन पूर्व ही सकलडीहा तहसीलदार सतीश कुमार का चंदौली सदर ट्रांसफर कर दिया गया और उनकी जगह वंदना मिश्रा को एक बार फिर सकलडीहा तहसील का तहसीलदार बना दिया गया। इससे पूर्व वंदना मिश्रा सकलडीहा तहसील मे ही तहसीलदार (न्यायिक) पद पर कार्यरत थी ।
काफी समय से सकलडीहा में कार्यरत हैं वंदना मिश्रा
अधिवक्ताओं का कहना है कि वंदना मिश्रा सकलडीहा तहसील में लगभग 3 साल से जमी हुई हैं और इस बीच इन पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे। यहाँ पर आप सभी को बताते चलें की वंदना मिश्रा इससे पूर्व सकलडीहा तहसील में तहसीलदार के पद पर लगभग ढाई साल तक रह चूकी है । फिर कुछ दिनों के लिए चंदौली सदर ट्रांसफर हुआ लेकिन फिर जल्द ही वापस सकलडीहा तहसीलदार (न्यायिक) बन कर आ गई थी और अब एक बार तहसीलदार (प्रशासन) का पद संभाला है।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को फॉलो करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।