Saturday, October 26, 2024
HomeChandauli Newsमूर्ति उद्घाटन समारोह में चंदासी से अलीनगर तक फ्लाईओवर निर्माण की भी...

मूर्ति उद्घाटन समारोह में चंदासी से अलीनगर तक फ्लाईओवर निर्माण की भी घोषणा करने की मांग

PDDU नगर : दीन दयाल नगर में आये दिन लगने वाले जाम से तंग आकर आज अधिवक्ताओं ने रेलवे ओवरब्रिज पर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष पाठक ने कहा कि दीन दयाल उपाध्याय के करोड़ों की मूर्ति का उद्घाटन करने आ रहे प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी, उद्घाटन सामरोह में मिनी महानगर के लिए एक फ्लाईओवर निर्माण की भी घोषणा करें.चंदासी से अलीनगर फ्लाईओवर के अभाव में आये दिन मिनी महानगर भीषण जाम की चपेट में रहता है.

चंदासी से अलीनगर तक फ्लाईओवर बनाने की मांग की

वरिष्ठ अधिवक्ता ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि शहर में मुर्तिया बहुत है, शहर को मूर्ति की नहीं फ्लाईओवर की जरुरत है.हमें दीन दयाल उपाध्याय से कोई परहेज नहीं है परन्तु नगर की मूलभूत समस्याओं में से एक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए फ्लाईओवर निर्माण (चंदासी से अलीनगर थाने तक) की घोषणा करें भले ही उसका नाम दीन दयाल सेतु रख दें. मुगलसराय का नाम बस बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय कर दिया गया लेकिन शहर आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है.

विकासपुरुष सांसद के दीन दयाल नगर में नहीं है कोई विकास

सिविल बार एसोसिएशन चंदौली के पूर्व महामंत्री वीरेंद्र सिंह दाढ़ी ने कहा कि यदि मूर्ति उद्घाटन के समरोह में प्रधानमंत्री यदि फ्लाईओवर निर्माण की घोषणा नहीं करते हैं तो हम अधिवक्ता आने वाले समय में आन्दोलन को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी. मिनी महानगर में भी एक उद्यान बनाया जाए. वहीँ अधिवक्ता अशफाक अहमद ने कहा कि जनता मूलभूत सुविधाओ से वंचित है और सरकार मुर्तिया लगाने में व्यस्त है. यहाँ के सांसद खुद को विकास पुरुष कहते हैं लेकिन मिनी महानगर में उनके कार्यकाल में कोई विकास नहीं हुआ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,830SubscribersSubscribe

Must Read

Related News