CHANDAULI NEWS: मुगलसराय सिक्स लेन सड़क की मांग को लेकर मुखर अधिवक्ताओं ने गुरुवार को मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल का पुतला फूंका। इस दौरान विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं विधायक पर गंभीर आरोप लगाए। अधिवक्ता नगर में सिक्स लेन सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं।
चंदौली। मुगलसराय सिक्स लेन सड़क की मांग को लेकर मुखर अधिवक्ताओं ने गुरुवार को मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल का पुतला फूंका। इस दौरान विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं विधायक पर गंभीर आरोप लगाए। अधिवक्ता नगर में सिक्स लेन सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं।
मुगलसराय तहसील के अधिवक्ताओं ने विधायक का पुतला फूंका। इस दौरान उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके जरिये विरोध प्रदर्शित किया। अभिषेक कुमार गौतम एडवोकेट ने कहा कि 70 फीट चौड़ी रोड को 40 फीट कराने का विधायक का एक वीडियो वायरल हो रहा है। उन्होंने पुलिस लगाकर अधिवक्ताओं के साथ हाथापाई कराई। यह घोर निंदनीय है।
उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक के इशारे पर मुगलसराय के 200 नगरवासियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। कहा कि यदि विधायक होश में नहीं आए तो उनके घर के सामने धरना दिया जाएगा। अधिवक्ता रंजीत कुमार सिंह, एडवोकेट अमित तिवारी समेत अन्य अधिवक्ताओं ने आक्रोश व्यक्त किया।