चंदौली : कोरोना संकट की वजह से किये गये लॉक डाउन के दौरान, लगभग डेढ़ महीने बाद बाद जब सोमवार 5 मई को शराब की दुकानें खुली तो जनपद में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ गयी. जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का डर बढ़ सा जाता है. कुछ इन्हीं बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए सिविल बार एसोसिएशन चंदौली के संयुक्त मंत्री अधिवक्ता खालिद वकार आबिद ने जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को शराब बंदी के लिए ज्ञापन सौंपा.
यह भी पढ़ें : दो दिनों में इतने करोड़ रूपये की शराब खरीद ली चंदौलीवासियों ने
पीएम सीएम से ज्ञापन के माध्यम से शराब बंदी की मांग की
इस दौरान अधिवक्ता खालिद वकार आबिद ने कहा कि शराब की दुकानों के खोले जाने से भारत के सभी लोगों की जान खतरे में आ गई है ग्रीन जोन कभी भी रेड जोन में बदल सकता है कोरोना महामारी अब तेज़ी से बढ़ने लगा है अगर समय रहते इस पर रोक नही लगाई गई तो देश मे लाशों के ढेर लग जायेगा. अधिवक्ता ने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से इस कोरोना संकट के दौरान देश में शराब बिक्री बंद करने की मांग की.