चकिया : चंदौली जनपद के चकिया के आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में गुरुवार को स्मार्ट क्लास का उद्घाटन हुआ. जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने फीता काटकर स्मार्ट क्लासेज का शुभारम्भ किया. उद्घाटन के उपरांत छात्रों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि , ” स्कूल में शिक्षा की तस्वीर बदल रही है अब कक्षाओं में छात्र – छात्राओं की पढ़ाई पहले से ज्यादा सुविधाजनक और हाईटेक हो गई है, शासन द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम से छात्रों को पढ़ने – समझने में सहूलियत मिलेगी।”
तीन राजकीय इंटर कॉलेजों में शुरू होगा स्मार्ट क्लास
अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि , स्कूलों में ब्लैक बोर्ड की जगह प्रोजेक्टर, टीचर के हाथ में चॉक की जगह स्टाइलस डिवाइस और बच्चों के हाथ में पेन पेंसिल की जगह रिमोट कंट्रोल जल्द आ जाएगा. शीघ्र ही जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैयदराजा में भी स्मार्ट क्लासेज की व्यवस्था होने जा रही है, इस उपलब्धि से जनपद को नई पहचान मिलेगी। शिक्षा ले रहे छात्रों का दायरा अब केवल किताबों तक सीमित नहीं रह जाएगा, पढ़ाई के इस नए तरीके में बच्चों को हर चीज वीडियो पिक्चर्स और ग्राफिक्स के जरिए समझाया जाएगा । पढ़ाई का तरीका बदलने वाली यह टेक्नोलॉजी ना सिर्फ छात्रों के लिए दिलचस्प है बल्कि टीचर्स के लिए भी आसान है।
आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज के सभागार में हुए इस कार्यक्रम के दौरान वाइस प्रेसिडेंट चितरंजन सिंह रोडिक, कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड न्यू दिल्ली, अजीत कुमार जनरल मैनेजर, आदित्य नारायण इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल स्वतंत्र कुमार मिश्र, चेयरमैन अशोक बागी, विधायक प्रतिनिधि अश्वनी दुबे सहित कॉलेज के अध्यापक गण व छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे ।