चकिया : जनपद में तेजी से फ़ैल रहे कोरोना संक्रमण के दौर में कक्षा 8 पास कर कक्षा 9 में गये व कक्षा 10 पास कर कक्षा 11 में गये छात्र छात्राओं के लिए राहत भरी खबर है. अब वो घर बैठे भी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आदित्य नारायण इंटर कॉलेज चकिया ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. कॉलेज प्रशासन ऐसे छात्र – छात्राओं के लिए विभिन्न व्हाट्सएप नंबर जारी किये हैं तथा 30 जुलाई आवेदन की आखिरी तिथि निर्धारित की गयी है.
अगर स्नातक या परास्नातक में प्रवेश चाहते हैं तो लिंक पर click कर यह ख़बर पढ़ें : सावित्रीबाई फूले कॉलेज चकिया में शुरू होने जा रहा ऑनलाइन आवेदन, ऐसे करें आवेदन
आदित्य नारायण इंटर कॉलेज चकिया में कक्षा 11 में प्रवेश के लिए…
आदित्य नारायण इंटर कॉलेज चकिया में कक्षा 11 में प्रवेश के लिए, कक्षा 10 के उत्तीर्ण छात्र आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए विज्ञान वर्ग में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र नीरज श्याम सर को 9005883750, मनिविकी वर्ग में प्रवेश के लिए अनिल सर के व्हाट्सएप नंबर 8393911557, कॉमर्स एवम व्यवसायिक के लिए रविभूषण सर के व्हाट्सएप नंबर 9454650289 पर अपना प्रार्थना पत्र व अंक पत्र भेज सकता है. कक्षा 11 विज्ञान वर्ग में प्रवेश लेने वाले छात्र- छात्राओं के विज्ञान व गणित में 70% अंक होना आवश्यक है.
कक्षा 9 में प्रवेश के लिए इन नम्बरों पर करें सम्पर्क
कक्षा 9 में प्रवेश के इच्छुक छात्र जो आदित्य नारायण इंटर कॉलेज चकिया से 3 किलोमीटर के दायरे में स्थित परिषदीय विद्यालय से कक्षा 8 उत्तीर्ण किये हों वो अपना प्रार्थनापत्र व अंक पत्र, यदि छात्र हो तो अनिल सर के मोबाइल नम्बर 9919854205 और यदि छात्रा हो तो लालचंद सर के नम्बर 9450243930 के व्हाट्सएप नम्बर पर 30 जुलाई तक प्रेषित कर दें. चयनित छात्रों की सूची 2 अगस्त को प्रकाशित की जायेगी
चन्दौली की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.