चन्दौली। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के कक्षा दसवीं के परिणाम बुधावार् की दोपहर में बोर्ड द्वारा घोषित किए गए. सीबीएसई द्वारा जारी नतीजे में एसजी पब्लिक स्कूल के होनहार विद्यार्थी आदित्य मौर्य ने 97.2 फ़ीसदी अंकों के साथ चन्दौली जनपद टॉप किया है. वहीँ मोहम्मद दानिश और अमित कुमार ने क्रमशः 97 फ़ीसदी अंक पाकर दूसरे स्थान पर रहे. जबकि तीसरे स्थान पर यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल के छात्र गौतम कुमार मौर्य ने 96.6 अंक पाकर अपना परचम लहराया है.
एसआरवी स्कूल की रोली ने 95.6 फीसदी अंक पाकर छात्राओं में किया टॉप
पीडीडीयू नगर स्थित मालगोदाम रोड के एसआरवी पब्लिक स्कूल की छात्रा रोली मौर्या ने 95.6 फीसदी अंक और यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल बबुरी की आकांक्षा मौर्या ने 95.6 फ़ीसदी अंक पाकर छात्राओं में अव्वल रहीं. साथ ही शिवांगी सिंह को 95 फीसदी अंक प्राप्त हुआ. इसके अलावा चहनिया की सहजप्रित को 96.6, पीडीडीयू नगर स्थित एसजी पब्लिक स्कूल के योगेश सिंह को 96.4, केन्द्रीय विद्यालय के बलदाऊ को 96, बबुरी के आदित्य को 95.8, नवोदय विद्यलय बैराठ की रिया सिंह को 95.8, पीडीडीयू नगर स्थित सनबीम स्कूल के विभोर श्रीवास्तव को 95.6और शशांक कुमार को 95.6 फ़ीसदी अंक प्राप्त हुए.
भविष्य में शिक्षक बनना चाहते हैं आदित्य मौर्य
नियामताबाद ब्लॉक के हरिशंकरपुर निवासी किसान रामजनम मौर्य के बेटे आदित्य मौर्य ने सीबीएसई के कक्षा दसवीं के रिजल्ट में सर्वोच्च स्थान पाकर माता-पिता व स्कूल समेत जिले का मान बढ़ाया है. आदित्य ने बताया कि वे समय सारणी के अनुरूप अध्ययन किया करते थे. वे भविष्य में शिक्षक बनना चाहते हैं. इस परीक्षा में सफल सभी छात्र-छात्राओं को परिजनों, शिक्षकों और जिले के नागरिकों ने बधाई दी है.