नौगढ़ कस्बे में सागौन के पेड़ की टहनी काटते वक्त एक युवक गंभीर हादसे का शिकार हो गया। घर के पीछे पेड़ की टहनियां छांटने के लिए चढ़े आदित्य जायसवाल का पैर अचानक फिसल गया, जिससे वे जमीन पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गए। कराह रहे आदित्य जायसवाल को परिजनों और स्थानीय लोगों ने तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद बताया कि उनकी कमर के नीचे का कूल्हा अपनी जगह से खिसक गया है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया।
इस संबंध में चिकित्सक डॉ. सुनील सिंह ने बताया कि इस तरह की चोटों का विशेषज्ञ उपचार ट्रामा सेंटर में ही संभव है। हादसे के बाद से परिवार और स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल है।