चंदौली : चंदौली जनपद में सीओ के रूप मे कार्य कर चूके, वर्तमान में ACP त्रिपुरारी पांडे ने आज राखी के अवसर पर चंदौली जनपद की अपनी दो छोटी बहनों से राखी न बँधवा पाने के कारण बेहद अफसोस जताया। यहाँ पर आप सभी को बताते चलें कि जब त्रिपुरारी पांडे चंदौली जनपद मे कार्यरत थे तब उन्होंने शहीद चंदन रॉय की बहन को अपना बहन बनाया था। इसके अलावा शहीद अवधेश यादव की पत्नी को भी अपनी छोटी बहन मान कर राखी बँधवाई थी, परंतु इस वर्ष रक्षा बंधन पर वह राखी बँधवाने जनपद नहीं आ सके हैं।
ACP त्रिपुरारी पांडे ने चंदौली आने की कही बात
ACP त्रिपुरारी पांडे ने अपने संदेश मे कहा कि शहीद चंदन रॉय की छोटी बहन और मेरी छोटी बहन व शहीद अवधेश यादव की पत्नी व मेरी छोटी बहन से इस बार राखी पर, महामारी की वजह से अत्याधिक व्यस्तता होने के कारण नहीं आ सका। मुझे अफसोस है कि मेरी दोनों बहनें इंतजार कर रही होंगी। अपने संदेश मे पांडे ने कहा कि मैं आगे चंदौली जरूर आऊँगा व अपने दोनों बहनों से मिलूँगा और फिलहाल मैंने अपने दोनों बहनों के नाम की राखी बांध ली है।
सम्मानित पाठकों, अपने चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के आधिकारिक फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें।