CHANDAULI NEWS:पीडीडीयू नगर स्थित पड़ाव में महाकुंभ स्नान के बाद अयोध्या होते हुए वाराणसी में काशी विश्वनाथ दर्शन कर ओडिशा लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस गुरुवार की रात मालवीय पुल के पास बैरिकेडिंग से टकरा गई। घटना में 22 लोग घायल हो गए।
कुंभ यात्रियों से से भरी बस मालवीय पुल के ढलान पर लगे बैरिकेंडिंग से बीती रात टकरा गई। इस घटना में बस में सवार 22 श्रद्धालु जख्मी हो गए। सभी को रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय में पहुंचाया गया।
बताया जा रहा है कि वाराणसी के मालवीय पुल पर भारी वाहनों का आवागमन बंद है। पुल पर भारी वाहन आवागमन न करें, इसलिए मालवीय पुल के ढलान पर पड़ाव के समीप बैरिकेडिंग लगा दिया गया है। हालांकि वहीं वाराणसी के नमो घाट के पास इस तरह की बैरिकेडिंग नहीं लगाया गया है। न ही यहां भारी वाहनों के आवागमन न करने की सूचना ही कहीं चस्पा की गई है। भारी वाहनों को रोकने की जिम्मेदारी पुलिस की है। इसके बावजूद बड़ी बसों को पुलिस कर्मी अक्सर पैसे लेकर पुल पर जाने देते हैं। गुरुवार की रात ओडिशा राज्य के मयूरभंज जिले के बारीपाड़ा थाना के 61 कुंभ स्नानार्थियों को लेकर बस पड़ाव की तरफ आ रहा था। रात ढाई बजे बस मालवीय ब्रिज से तेज रफ्तार से उतरने लगा। इसी बीच वह बैरिकेडिंग से टकरा गया।
इस घटना में बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। यात्रियों में चीख पुकार मच गई। जब तक लोग पहुंचते बस चालक वहां से भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय पहुंचाया।