CHANDAULI NEWS: मुगलसराय कोतवाली में देर रात्रि शास्त्री कालोनी में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में तीन युवक घायल हो गए। घायलों में सकलडीहा के मनिहरा निवासी अमरजीत कुमार, उनके भाई अमित कुमार और चचेरे भाई पंकज कुमार शामिल हैं। तीनों डीडीयू जंक्शन से मनिहरा जा रहे थे। अमरजीत को मामूली चोटें आईं। अमित और पंकज गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि मुगलसराय कोतवाली में देर रात्रि शास्त्री कालोनी में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में तीन युवक घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को राजकीय महिला चिकित्सालय पहुंचाया। वहा से चिकित्सक डॉ. दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि अमरजीत को मामूली चोटें आईं। अमित और पंकज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रैक्टर पर नंबर प्लेट नहीं थी। पुलिस के पहुंचने से पहले कुछ लोग ट्रैक्टर को दूसरे वाहन की मदद से खींचकर ले गए। रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी विजय यादव को घटना की सूचना दी गई है।
जैसा की आप जानते ही है यह पहली घटना नहीं है। इस सड़क पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। अलीनगर थाना के भुपौली चौकी क्षेत्र में अवैध खनन का काम चलता है। ट्रैक्टर चालक मिट्टी से भरे वाहन तेज रफ्तार में चलाते हैं। जितनी बार वे मिट्टी की खेप लगाते हैं, उतना अधिक कमाते हैं। इसी कारण वे वाहन की रफ्तार पर नियंत्रण नहीं रखते।