चंदौली : चंदौली जनपद में कोरोना के दस्तक देने के बाद ही अब हर स्तर पर चौकसी बरतने का प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को कचहरी में आने वालों के लिए एक नया आदेश जारी किया गया. जिसके तहत कचहरी में आने वाले समस्त न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता गण , समस्त कर्मचारी, वादकारी एवम कचहरी आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अपने मोबाइल फ़ोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा. प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश राजेन्द्र सिंह चतुर्थ ने इस बाबत निर्देश जारी कर दिए हैं.
इस लिंक पर click कर डाउनलोड करें आरोग्य सेतु एप :https://play.google.com/store/apps/details?id=nic.goi.aarogyasetu&hl=en_IN
नियम सभी के ऊपर समान रूप से लागू होगा
जनपद न्यायाधीश द्वारा जारी इस निर्देश का कड़ाई से पालन कराने के लिए मुख्य प्रशासनिक अधिकारी को सूचित कर दिया गया है. निर्देश में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि बिना आरोग्य सेतु एप डाउनलोड किये कचहरी में आना मुश्किल होगा और यह नियम कचहरी में कार्यरत हर किसी पर समान रूप से लागू होगा. विदित हो कि चंदौली जनपद में कोरोना के 7 मरीज हो चुके हैं और कचहरी प्रातः में खुल रही है और काफी संख्या में वादकारी व अधिवक्ता कचहरी में पहुँच रहे हैं. जिसको लेकर यह चौकसी बरती जा रही है.
इस लिंक पर click कर डाउनलोड करें आरोग्य सेतु एप : https://play.google.com/store/apps/details?id=nic.goi.aarogyasetu&hl=en_IN