चंदौली : आप के 2022 विधान सभा चुनाव लड़ने पर दीन दयाल नगर विधायिका साधना सिंह की चुटकी पर, आम आदमी पार्टी ने तुरंत पलटवार करते हुए विधायिका को फरवरी में हुए दिल्ली विधान सभा के चुनाव की याद दिला दी। आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी संतोष कुमार पाठक ने विधायिका की चुटकी पर पलटवार करते हुए कहा कि आप के चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद यह भाजपा सांसदों व विधायकों की बौखलाहट को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें : आप के विधानसभा चुनाव लड़ने के एलान पर साधना सिंह ने कुछ इस तरह ली है चुटकी
गली – गली घूम कर पर्चा बांटने की दिलाई याद
संतोष पाठक ने अपने वक्तव्य में कहा कि माननीय विधायिका को फरवरी में हुए दिल्ली चुनाव की याद दिलाते हुए कहा कि जब दिल्ली विधानसभा का चुनाव हुआ था तो देश के गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, चंदौली के सांसद माननीय महेंद्र नाथ पांडे जी सहित देश भर के सारे भाजपा मुख्यमंत्री व सांसद विधायक जमे हुए थे, यही नहीं विधायिका जी उस वक्त आपने भी दिल्ली में गली – गली घूम कर पर्चा बांटा था। ताकि आप लोगों को कुछ वोट मिल जाए लेकिन वहाँ की जनता ने आप लोगों को आपकी औकात पर ला दिया।
2022 में इनसे भी होगा आपका मुकाबला : आप
संतोष पाठक ने आगे कहा कि जहां केजरीवाल जैसा ईमानदार, पढ़ा लिखा व सक्षम नेता है वहाँ भाजपा का कोई काम नहीं है। यूपी की जनता भी 2022 के चुनाव में आप सभी को जवाब देने के लिए तैयार बैठी है। प्रदेश के बेरोजगार भाई – बहन आपका इंतजार कर रहे हैं। मोदी जी ने जिन शिक्षामित्रों को छला है वो भी इंतजार कर रहे हैं, किसान भाई भी आपका इंतजार कर रहे हैं। कोरोना काल में चिकित्सीय उपकरण की खरीद में चंदौली में जो घोटाला हुआ है वह चंदौली सहित पूरे प्रदेश की जनता ने देखा है। अहंकार मत पालिए 2022 में भाजपा को दिल्ली जैसा जवाब मिलने वाला है।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें