CHANDAULI NEWS: धानापुर थाना क्षेत्र के बभनियाव गांव निवासी रामप्रवेश (पुत्र मीरा राम) की शनिवार को खेत में काम करते समय अचानक गिरने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, वे दिन में लगभग 11 बजे मूंग की बुआई के लिए खेत में पाइप फैला रहे थे, तभी अचानक अचेत होकर गिर पड़े। परिजन और ग्रामीण उन्हें तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि तेज धूप और बढ़ती गर्मी (हीट वेव) के कारण रामप्रवेश की तबीयत बिगड़ी और वहीं उनकी जान चली गई। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है।