बबुरी : सांसद आदर्श गाँव जरखोर के लिए विकास का रास्ता अंततः खुल गया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व चंदौली सांसद महेंद्र नाथ पाण्डेय द्वारा गोंद लिए आदर्श गाँव जरखोर के विकास के लिए गेल (गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड) कंपनी ने 2 करोड़ रूपये स्वीकृत किये हैं, जिसमे पहली क़िस्त के रूप में 95 लाख रूपये अवमुक्त भी हो चुके हैं. गेल कंपनी एक सप्ताह में गाँव के सुन्दरीकरण के कार्य की शुरुआत कर देगी. इस बाबत शुक्रवार को गेल के अधिकारीयों व भाजपा नेताओं ने जरखोर गाँव में समारोहपूर्वक भूमिपूजन कर इसकी शुरुआत की.
आदर्श गाँव जरखोर में इन विकास कार्यों को किया जाएगा
भूमि पूजन के बाद गेल इंडिया के प्रोजेक्ट मैनेजर देवाशीष डे व भाजपा नेताओं ने , आदर्श गाँव जरखोर में विकास के लिए चिन्हित स्थलों का निरीक्षण किया. जिसमे गाँव के बियार बस्ती से 1500 मीटर नाली का निर्माण व सीवर लाइन बिछाई जायेगी. गाँव में समुचित विद्युतीकरण , तालाब का सुन्दरीकरण कर, तालाब के चारों ओर ट्रैक का निर्माण, पार्क का निर्माण किया जायेगा. इसके अलावा गाँव के प्राथमिक विद्यालय के छत का निर्माण, सबमर्सिबल स्थापित कर पानी टंकी लगाना व 100 लीटर प्रति घंटे पानी शुद्ध करने वाले आरओ प्लांट लगाया जाएगा.
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा, जिला पंचायत सदस्य शंभू नाथ, जिला महामंत्री अभिमन्यु सिंह, अनिल तिवारी जितेन्द्र पाण्डेय आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
[…] […]