धानापुर : कस्बा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय धानापुर में बुधवार को शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी पेंशन बहाली मंच के बैनर तले एक आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित की गई। जिसमे जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश में अप्रैल 2005 के बाद से सरकारी नौकरियों में पुरानी पेंशन की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है और उसके स्थान पर एनपीएस न्यू पेंशन स्कीम लागू की गई है जिसमे अपनी कमाई का 60% सेवानिवृत्त होने पर मिलेगा और 40% शेयर में लगाने का प्रावधान है जो कि कहीं से न्यायोचित नही है।
देश के भविष्य को वृद्धाश्रम से बचाने के लिए पेंशन जरूरी
जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि देश के भविष्य को वृद्धाश्रम से बचाने के लिए पेंशन जरूरी है. श्री सिंह ने वहां उपस्थित सभी शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वाहन पर पुरानी पेंशन बहाली के लिए आगामी 8 अक्टूबर को लखनऊ के इको गार्डेन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच पेंशन बहाली के साक्षी बनें। वक्ताओं के क्रम में ब्लाक अध्यक्ष राम सिंह गहरवार, इम्तियाज़ खान, बृजेश सिंह , जैद अहमद , संजय सिंह बरहनी ने पुरानी पेंशन पर अपने विचार प्रस्तूत किये ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व माध्यमिक जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, जगदीश सिंह, ब्लाक अध्यक्ष बरहनी संजय सिंह, अशोक यादव चहनियां , अतुल सिंह, इरफान अली, प्रदीप सिंह, लक्ष्मण प्रसाद, लाल बहादुर सिंह, अतुल सिंह, शशिकांत, अरविंद सिंह, राघवेंद्र सिंह, अवधेश सिंह गुड्डू, अभिषेक सिंह, , हर्षवर्धन सिंह, अखिलेश राय, ज्ञानचन्द्र कांत, जय शंकर प्रसाद, अनिल पाण्डेय, धीरेंद्र सिंह, नामवर दुबे, प्रमोद कुमार, अजीत कुमार, बृजेश कुमार सहित दर्जनों अध्यापक उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन ईश्वर चन्द्र त्रिपाठी ने किया।