सदर : अब प्राइमरी स्कूल भी अंग्रेजी माध्यम स्कूल की तर्ज पर चलाये जायेंगे. 2 अप्रैल से शुरू हो रहे नए शैक्षिक सत्र से अब जिले के 50 प्राइमरी स्कूल को अंग्रेजी माध्यम में संचालित किया जायेगा. सरकार व बेसिक शिक्षा विभाग की यह पहल प्राथमिक विद्यालयों में लगातार छात्रों की संख्या में आ रही गिरावट को देखते हुए किया जा रहा है. बेसिक शिक्षा विभाग इस नए प्रयोग के माध्यम से अब अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों के साथ कदम – ताल करने की कोशिश करेगा.
पहले चरण में 50 प्राइमरी स्कूल
जिले के 993 प्राथमिक विद्यालयों में से 50 प्राथमिक विद्यालय को पहले चरण में अंग्रेजी माध्यम में तब्दील किया जायेगा. जिन परिषदीय विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम किया गया है उनके नाम अंग्रेजी में लिख दिए गए हैं. अंग्रेजी माध्यम की पढाई के लिए चयनित 50 प्राथमिक विद्यालयों के लिए 300 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है. सभी प्रशिक्षित शिक्षकों की तैनाती भी चयनित प्राथमिक विद्यालयों पर कर दी गयी है.