चकिया : चंदौली जनपद के चकिया क्षेत्र में एक राजकीय आइटीआइ खोलने को हरी झंडी मिल गयी है. प्रदेश सरकार ने इसकी मान्यता दे दी है. चकिया में आइटीआइ खोलने के लिए शासन स्तर से शीघ्र ही जमीन की तलाश शुरू की जाएगी तथा प्रारंभ में लगभग एक दर्जन विभिन्न ट्रेंडों में 400 सीटें उपलब्ध होंगी. विदित हो कि अभी तक चंदौली जनपद के रेवसां में ही एकमात्र राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चल रहा है तथा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में लम्बे समय से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने की मांग की जा रही थी.
राजकीय आइटीआइ रेवसां को मिली 11 ट्रेडों की मान्यता
चंदौली के राजकीय आइटीआइ रेवसां में फ़िलहाल 476 सीटें हैं और यहाँ पर वेल्डर , प्लम्बर, ड्रेस मेकिंग, फैशन डिजाईन तकनीशियन, पेंटर जनरल सहित लगभग 1 दर्जन ट्रेड उपलब्ध हैं. अब प्रदेश सरकार ने चकिया में आइटीआइ खोलने की मान्यता के साथ रेवसां स्थित राजकीय आइटीआइ में 11 और ट्रेडों की मान्यता दे दी है. रेवसां आइटीआइ को जिन 11 ट्रेडों की मान्यता मिली है उनमे कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, मशीन कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, टेक्नोलॉजी सिस्टम मेन्टेनेन्स आदि प्रमुख हैं.