चकिया : आज शाम चकिया चंदौली मार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया जब राजदरी – देवदरी के टूर पर गयी स्कूली छात्राओं की अनियंत्रित मैजिक नहर में पलट गयी. इस दुर्घटना में 2 छात्राओं की मौत हो गयी वहीँ लगभग आधा दर्जन छात्राए घायल हो गयी हैं जिनका इलाज चल रहा है. चकिया चंदौली मार्ग पर मुहम्मदाबाद से 100 मीटर की दूरी पर छात्राओं की मैजिक नहर में अनियंत्रित होकर पलट गयी. मैजिक को नहर में गिरा देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत मैजिक में फंसी सभी छात्राओं को बारी बारी से बाहर निकालना शुरू किया.
राजदरी – देवदरी के टूर से वापस लौट रही थी छात्राएं
प्राप्त जानकारी के अनुसार चिरईगांव स्थित लालमनी देवी बालिका विद्यालय की 2 मैजिक, कुल 25 छात्राओं को लेकर राजदरी – देवदरी के टूर पर गया हुआ था. सभी छात्राएं टूर से वापस अपने घर जा रही थी तभी मुहमदाबाद के समीप यह घटना घटी. घटना के बाद मौके पर पहुंचे सीओ अश्विनी चतुर्वेदी ने सभी छात्रों को एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय ले आये. खबर लिखे जाने तक कई छात्राओं का इलाज चल रहा था.
वहीँ घटना की सुचना मिलने पर चकिया विधायक शारदा प्रसाद भी जिला चिकित्सालय पहुँच कर घायल छात्राओं का हाल-चाल जाना. मृत छात्राएं चिरईगांव की बताई जा रही हैं.