पीडीडीयु नगर : रेलवे विभाग ने मुगलसराय जंक्शन का नाम पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन परिवर्तन करने के दौरान ग्लोशाइन बोर्ड पर 9 लाख रूपये से अधिक की भारी भरकम धनराशि खर्च कर दी. रेलवे विभाग ने केवल नए ग्लोशाइन बोर्डों को जगह – जगह लगाने में 9 लाख 6 हजार 896 रूपये खर्च कर डाले. आर टी आई एक्टिविस्ट व कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष अधिवक्ता संतोष सिंह ने आरटीआई के तहत यह सुचना रेलवे विभाग से मांगी थी, जिसके तहत यह खुलासा हुआ.
ग्लोशाइन बोर्ड के अलावा इन बिन्दुओं की मांगी गयी थी जानकारी
अधिवक्ता संतोष पाठक ने आरटीआई में रेलवे विभाग से ग्लोशाइन बोर्ड पर हुए खर्च के अलावा स्टेशन के नाम परिवर्तन का प्रचार प्रसार के लिए हुए खर्च का ब्यौरा भी आरटीआई के तहत रेलवे विभाग से माँगा था. जिस पर रेलवे विभाग के जन सुचना अधिकारी सह वरीय मंडल विद्युत् अधिकारी (सा) ने बताया कि रेलवे स्टेशन के नामकरण के प्रचार प्रसार के लिए विभाग की ओर से कोई धनराशि खर्च नही की गयी है.