चहनियाँ : चहनियाँ क्षेत्र स्थित बाबा कीनाराम के तपोस्थली रामगढ में बाबा कीनाराम जन्मोत्सव की तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू हो चुकी हैं. एक ओर जहाँ आयोजक मंडल दिन – रात एक किये हुए हैं वहीँ दूसरी ओर महोत्सव में होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए, जिला प्रशासन भी इस बाबत अपनी तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने में जूट गया है. विदित हो कि तीन दिवसीय इस महोत्सव में देश – विदेश से लाखों श्रद्धालुओं के जुटने की सम्भावना है. इसके साथ ही देश के विभिन्न क्षेत्रों की काफी नामी गिरामी – हस्तियाँ इस महोत्सव में हिस्सा लेंगी.
8 से 10 सितम्बर तक मनाया जाएगा बाबा कीनाराम जन्मोत्सव
बाबा कीनाराम जन्मोत्सव 8 सितम्बर से शुरू हो रहा है तथा 10 सितम्बर तक कार्यक्रम चलेगा. जन्मोत्सव में भारी भीड़ को देखते हुए 550 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी जायेगी तथा दो प्लाटून पीएसी भी सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहेगी. वाहनों को बाबा कीनाराम मठ से कुछ दूरी पर ही बैरियर लगाकर रोक दिया जाएगा. बड़ी गाड़ियों को रइयां , बैराठ , दरियापुर गाँवो के स्कूलों में ही रोक दिया जाएगा. सुरक्षा की दृष्टि से बाबा कीनाराम धाम को आने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर पुलिसकर्मी चक्रमण करते रहेंगे.
बाबा कीनाराम जन्मोत्सव के पहले दिन अवकाश की मांग
आयोजक अजीत सिंह ने जिलाधिकारी से बाबा कीनाराम महोत्सव के पहले दिन जनपद के विद्यालयों में सामूहिक अवकाश की मांग की. उन्होंने कहा कि जनपद में आने वाली भारी भीड़ को देखते हुए जिले के विद्यालयों में सामूहिक अवकाश की जानी चाहिए तथा रोडवेज की तीन बसें तीन दिन तक महोत्सव के लिए चलायी जाएँ, जिस से आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो. श्री सिंह ने महोत्सव के दौरान निर्बाध बिजली सप्लाई की मांग भी की. इसके अतिरिक्त उन्होंने बाबा कीनाराम मठ को जोड़ने वाले प्रमुख मार्गों को ठीक करने की मांग की.