PDDU नगर : SC-ST आयोग के अध्यक्ष बृजलाल पासवान गुरुवार को अपने एकदिवसीय चंदौली जनपद के दौरे पर थे. जनपद आगमन के दौरान आयोग के अध्यक्ष गुरुवार को दोपहर नगर पालिका चेयरमैन संतोष खरवार के कैंप कार्यालय पहुंचे , जहाँ भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया. वहां पर पत्रकार वार्ता में पूर्व एडीजी ने कहा कि SC – ST के खिलाफ जो भी अत्याचार हों उसकी जानकारी ऑनलाइन दें, दोषियों के खिलाफ निश्चित व त्वरित करवाई की जायेगी.
भाजपा में ही दलितों का सम्मान व उत्थान
SC-ST आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि दलितों का सम्मान व उत्थान भाजपा में ही है. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को SC-ST एक्ट की विस्तृत जानकारी दी. 4 बार राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित व पूर्व एडीजी बृजलाल पासवान ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने 1 जनवरी 2016 को अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति अत्याचार निवारण अधिनियम में 25 नए अपराधों को जोड़ा है जिससे अधिनियम का प्रभाव और बढ़ गया है. SC-ST वर्ग के पीड़ित व्यक्तियों को मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि में भी ऐतिहासिक परिवर्तन करते हुए 14 जून 2016 के पश्चात केन्द्रीय सरकार ने SC-ST वर्ग के मामलों में FIR दर्ज होते ही आर्थिक सहायता की 25 से 50 प्रतिशत धनराशि तुरंत दिए जाने का प्रावधान किया है.
इस दौरान मुख्य रूप से नगर पालिका चेयरमैन संतोष खरवार, सुभाष सोनकर, आकाश कुमार, आलोक वरुण,वीरू रावत, महेंद्र पटेल, सुनील शर्मा, डब्बू कन्नौजिया , सतीश चौहान , राहुल वर्मा, जय किशन, अशोक तिलक सोनकर सहित सहित सैकड़ों को संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.