नौगढ़ : चंदौली जनपद का नाम बदलकर वाराणसी देहात करने की माँग एक बार फिर उठी है. शनिवार को नौगढ़ विकास संघर्ष समिति ने जनपद का नाम बदलकर वाराणसी देहात करने की मांग उठाई. नौगढ़ विकास संघर्ष समिति के संरक्षक राम अचल सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में वक्ताओं ने एक सूर में जनपद का नाम वाराणसी देहात करने की मांग की. वक्ताओं ने कहा कि चंदौली पूर्व में भी वाराणसी का हिस्सा रहा है और आज भी चंदौली जनपद में काशी की धरोहर विद्यमान है, इसलिए जिले का नाम बदलकर वाराणसी देहात किये जाने से चंदौली जनपद से काशी की गौरव गाथा पुनः जुड़ जायेगी.
नौगढ़ विकास संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल सीएम को देगा पत्रक
शनिवार को कैंप कार्यालय में हुई बैठक में नौगढ़ विकास संघर्ष समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया कि संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल सीएम से मिलकर, जनपद का नाम चंदौली से वाराणसी देहात करने के लिए उन्हें एक पत्रक सौंपेगा. बैठक में बहादुर, राजकुमार, अजय, अनिल. कल्लू प्रसाद, दीपक, पंकज, रामजी, मनीष, प्रदीप, अंकुर, विजय आदि उपस्थित रहे.