PDDU नगर : आज शुक्रवार को सुभाष पार्क मुगलसराय में आम आदमी पार्टी चंदौली की शोक सभा आयोजित हुई जिसको संबोधित करते हुए पूर्वांचल प्रांत संयोजक संजीव सिंह ने कहा कि अटल जी किसी दल के नहीं, देश के नेता थे. वे जब जेनेवा में भाषण देने के बाद स्वदेश लौटे तो कहा था कि हम अपने देश में पक्ष और विपक्ष हो सकते हैं लेकिन बाहर सिर्फ पक्ष हैं. उन्होंने कहा कि अटल जी को मानने वालों को आज अटल जी की कही बात मानने की जरूरत है तभी लोकतंत्र सुरक्षित रह सकता है।
जिला मिडिया प्रभारी संतोष कुमार पाठक ” एडवोकेट ” ने कहा कि अटल विहारी वाजपेयी जी ने लाल बहादुर शास्त्री के देश को सशक्त बनाने के सपने को नई ऊंचाई देते हुए विदेशी दबावों को दरकिनार कर पोखरण में परमाणु बम का परीक्षण कर देश को सशक्त बनाया और जय जवान जय किसान के नारे को आगे बढ़ाते हुए ” जय जवान जय किसान जय विज्ञान “का नारा दिया। जिलाध्यक्ष कला प्रसाद सोनकर ने कहा कि अटल जी देश के सभी दलों की सहमति से काम करने वाले नेता थे वे कुशल प्रशासक थे ।
अटल जी की याद में लगाया अटल वृक्ष
इस अवसर पर अटल विहारी वाजपेयी जी की याद में श्रद्धांजलि स्वरुप “अटल वृक्ष “लगाया गया तथा शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट मौन रखा गया तत्पश्चात अटल जी के जीवन को याद किया गया। इस अवसर पर संजीव सिंह,संतोष कुमार पाठक एडवोकेट,कला प्रसाद सोनकर,डाक्टर दयाराम,प्रदीप मिश्रा,प्रवीण चौबे,राजकुमार,महेन्द्र,प्रियंका प्रजापति अजय पासवान आदि उपस्थित रहे।