PDDU नगर : जनपद की बेटी ने अपने शानदार बॉक्सिंग पंच से लखनऊ, बालियाँ व झाँसी के खिलाडियों हराते हुए चंदौली बॉक्सिंग संघ के लिए पहला गोल्ड जीत कर इतिहास रच दिया. नीलम के अलावा जनपद की एक और बेटी गुड़िया को कांस्य पदक मिला. जनपद की इन दो बेटियों ने एटा के गोविन्द बल्लभ पन्त स्टेडियम में 9 से 12 अगस्त तक आयोजित राज्य स्तरीय बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. इन बेटियों की इस शानदार उपलब्धि पर सोमवार को चंदौली क्रीड़ा भारती ने दोनों बेटियों की सम्मानित किया.
चंदौली बॉक्सिंग संघ को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पहला गोल्ड
चंदौली क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष व चंदौली बॉक्सिंग संघ के जिला महासचिव कुमार नन्द जी ने बताया कि नीलम के गोल्डन पंच से चंदौली बॉक्सिंग संघ को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पहला गोल्ड मिला है. इस विजय से बॉक्सिंग अकादमी के अन्य खिलाडियों में भी जनपद के लिए गोल्ड जीतने की चाह जागेगी. जिला क्रीड़ा अधिकारी चन्दन सिंह व स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ चंदौली के अध्यक्ष डॉ अनिल यादव ने बेटियों को उनकी जीत पर बधाई दी. तत्पश्चात अपने संबोधन में कहा कि जिले में बॉक्सिंग की कोई विशेष सुविधा नहीं होते हुए भी जनपद के खिलाडी अच्छा कर रहे हैं. इसमें नन्द बॉक्सिंग अकादमी का महत्त्वपूर्ण योगदान है.
गोल्ड व कांस्य जीतने वाले बेटियों नीलम व गुडिया को बधाई देने वालों में यूपी बॉक्सिंग संघ के महासचिव प्रो. अनिल मिश्रा, सचिव उपेन्द्र पाण्डेय, उपाध्यक्ष संजय गुप्ता, शशि प्रकाश, सिगरा कोच दिलीप सिंह, काशी प्रान्त अध्यक्ष जनार्दन यादव आदि शामिल रहे. प्रशांत तिवारी ने विजेता खिलाडियों को बॉक्सिंग किट देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर चंदौली बॉक्सिंग अकादमी के अन्य खिलाड़ी साधना, पल्लवी, सुकृति, सिद्धि बरनवाल , तस्मीन परवीन आदि भी उपस्थित रहीं.