चहनियां । पौधों से ही जीवन सम्भव है। पौधे ही हमें जीवन पर्यन्त आक्सीजन कीमती लकड़ी और जीवनदायिनी दवाईयां प्रदान करते हैं। प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए. यह कहना है सीओ सकलडीहा त्रिपुरारी पांडेय के। वे आज सामाजिक संस्था रौशन फाउंडेशन के तत्वावधान में मारुफपुर स्थित मानव ख़िदमत फाउंडेशन अस्पताल में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम और सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
मानव जीवन को सुरक्षित रखने के पौधरोपण ही एकमात्र उपाय
श्री पांडेय ने आगे कहा कि अपने पुरखों के लगाये वृक्षों का लाभ आज हम ले रहे हैं, इसलिए हमारा भी दायित्व बनता है कि हम भी अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए वृक्ष लगाएं। विशिष्ट अतिथि थानाध्यक्ष बलुआ धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि एक वृक्ष दस पुत्रों के समान होता है। अतः अधिकाधिक मात्रा में पौधरोपण करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी आरबी यादव ने कहा कि बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण से मानव जीवन को खतरा उत्पन्न हो गया है। विभिन्न के रोगों का जन्म पर्यावरण प्रदूषण की ही देन है। इसके समूल नाश और मानव जीवन को सुरक्षित रखने के पौधरोपण ही एकमात्र उपाय है।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी त्रिपुरारी पांडेय जी को रौशन फाउंडेशन के संस्थापक और राज्यपाल मुख्यमंत्री से सम्मानित राकेश रौशन व मानव ख़िदमत फाउंडेशन के प्रबंधक डॉ. नदीम अशरफ़ ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विद्यासागर यादव ने, अध्यक्षता अस्पताल के डॉ. नदीम अशरफ़ ने और धन्यवाद ज्ञापन रौशन फाउंडेशन के संस्थापक राकेश रौशन ने किया।
इस मौके पर युवा शक्ति संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील यादव, मारुफपुर चौकी इंचार्ज शिवानंद वर्मा, साईं हॉस्पिटल चहनियां के प्रबंध निदेशक डॉ. डी. आर. यादव, डॉ. राजेश निषाद, कमरुज्जमाँ, संजय शर्मा, शमशेर सिंह, दुर्गेश पांडेय, राहुल मिश्रा, ज़नाब शौकत अली, जिला पंचायत सदस्य मनीष यादव, राहुल, पवन, संदीप आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।