CHANDAULI NEWS : जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। गांव के सिवान में एक 15 वर्षीय किशोर की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सुरेश राम के बेटे सूरज के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दोपहर में सूरज शौच के लिए गांव के बाहर सिवान की ओर गया था। शौच के बाद जब वह पास के तालाब में हाथ-पैर धोने पहुंचा, तो अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। तालाब के पास बत्तख चरा रहे कुछ लोगों ने उसे पानी में गिरते देखा और तत्काल बचाने का प्रयास किया। किसी तरह उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
दोपहर में सूरज शौच के लिए गांव के बाहर सिवान की ओर गया था। शौच के बाद जब वह पास के तालाब में हाथ-पैर धोने पहुंचा, तो अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। तालाब के पास बत्तख चरा रहे कुछ लोगों ने उसे पानी में गिरते देखा और तत्काल बचाने का प्रयास किया। किसी तरह उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।