सदर : जनपद के किसानों के लिए कृषि विभाग की तरफ से खेतो की सिंचाई के लिए सोलर सिंचाई पंप लगाने की योजना संचालित की जा रही है. कृषि उप निदेशक विजय सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत जनपद में कुल 122 सोलर पंप लगाए जायेंगे. योजना के अनुसार 2 एच पी डी सी के 20 , 3 एच पी डी सी के 90, 3 एच पी ए सी के 10 तथा 5 एच पी ए सी के 2 पंप लगाए जाने की योजना है.
पहले बैंक ड्राफ्ट लाओ पहले सोलर सिंचाई पंप पाओ
कृषि उपनिदेशक विजय सिंह ने बताया कि सोलर पंप लगवाने के लिए किसानों को भटकने की आवश्यकता नहीं है. किसान सोलर सिंचाई पंप के लिए बैंक ड्राफ्ट कार्यालय में जमा करा दें. 2 एच पी डी सी के लिए 50820 रूपये, 3 एच पी डी सी के लिए 80997 रूपये व 3 एच पी ए सी के लिए 77700 और 5 एच पी ए सी के लिए 205200 रूपये का बैंक ड्राफ्ट बनवाना होगा. लाभार्थियों का चयन “पहले आओ, पहले पाओ” के सिद्धांत पर किया जाएगा. इस योजना में जल स्तर उपयुक्तता के आधार पर किसानों को बोरिंग करानी होगी.