चहनियां : जिले के लाखों किसान जो गंगा कटान से पीड़ित हैं और जिनकी सैकड़ों एकड़ जमीनें प्रतिवर्ष गंगा में समाहित हो जाती हैं, उनके लिए राहत भरी खबर है. विदित है कि चंदौली जनपद के किसानों के लिए गंगा कटान लम्बे समय से बड़ी समस्या बनी हुई है। इस समस्या के समुचित समाधान के लिए विगत माह 27 जून को राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित समाजसेवी राकेश रौशन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक से राजभवन लख़नऊ में मिलकर गुहार लगाई थी।
गंगा कटान पर राज्यपाल राम नाइक ने लिखा डिप्टी सीएम केशव मौर्य को पत्र
चंदौली जनपद के किसानों की गंगा कटान की समस्या कोे गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए राज्यपाल राम नाइक ने 04 जुलाई 2018 को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व लोकनिर्माण मंत्री केशव मौर्य को पत्र लिखकर गंगा कटान पर त्वरित कार्यवाही करने और राकेश रौशन को लख़नऊ बुलाकर इस विषय पर चर्चा करने के लिए निर्देशित किया। इस आशय का एक पत्र आज राजभवन की ओर से राकेश रौशन को भी प्राप्त हुआ। राज्यपाल के पत्र लिखने के बाद जिले के गंगा कटान से पीड़ित लाखों किसानों को इस समस्या से निज़ात मिलने की उम्मीद जग गई है।