चकिया : बबुरी गाँव के किशोर कृपाशंकर प्रजापति ने साधारण परिस्थितियों में आसाधारण कार्य करने की मिशाल पेश की. संसाधनों के अभाव से जूझने वाले कृपाशंकर ने विषम परिस्थितियों में भी अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए बैडमिंटन एकल प्रतियोगिता में पुरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया. पुरे प्रदेश के 18 मंडलों से आये एक से एक बेहतरीन खिलाडियों को हराते हुए, फाइनल में इलाहाबाद के सूरज को भी शानदार तरीके से हरा कर चंदौली का नाम एक बार से पुरे प्रदेश पटल पर स्थापित कर दिया.
कृपाशंकर प्रजापति ने 31वें राज्य स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में हासिल किया गोल्ड मेडल
लखनऊ के गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित 31वें राज्य स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया . जिसमे उच्च प्राथमिक विद्यालय बबुरीं के छात्र कृपाशंकर प्रजापति को बैडमिंटन एकल में जिले का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला. कृपाशंकर ने अपने इस सुअवसर को भुनाते हुए बैडमिंटन एकल में गोल्ड मेडल हासिल किया. वर्तमान में कृपाशंकर उच्च प्राथमिक विद्यालय बबुरीं में कक्षा 8 के छात्र हैं .
चंदौली लौटने पर कृपाशंकर प्रजापति का हुआ भव्य स्वागत
उच्च प्राथमिक विद्यालय बबुरीं के छात्र कृपाशंकर लखनऊ में इतिहास रच कर चंदौली वापस लौटने पर ग्रामवासियों व शिक्षकों ने भव्य स्वागत किया. बबुरीं बस स्टैंड पर कृपाशंकर को फुल मालाओं से लाद दिया गया. साथ ही ढोल नगाड़ों से स्वागत किया गया. इस अवसर पर कृपाशंकर के पिता प्रदीप प्रजापति, भाजपा नेता सुर्यमुनी तिवारी , प्रधानाचार्य अब्दुल माजिद , सत्यप्रकाश मौर्य, सीमा सिंह, माधुरी सिंह, नीलम, विजय शंकर , जितेन्द्र सेठ, नियाज अहमद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.