CHANDAULI NEWS: पूर्व आईजी और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी को शिकायत भेजकर चंदौली क्राइम ब्रांच के अधिकारियों पर सनसननीखेज आरोप लगाए हैं। उन्होंने 20 लाख रुपये लेकर प्रतिबंधित कफ सिरप के ट्रक को छोड़ने के आरोपों की जांच और कार्रवाई की मांग की है।
अमिताभ ठाकुर ने अपनी शिकायत के साथ एक स्क्रीनशॉट संलग्न किया है, जिसे कथित तौर पर डील के समय भेजा गया बताया जा रहा है। स्क्रीनशॉट में वाराणसी और चंदौली क्राइम ब्रांच के इंचार्ज का नाम लिखा गया है, साथ ही यह उल्लेख है कि रिंग रोड स्थित फेंटेसिया वॉटर पार्क के पास ट्रक रोककर पैसों की मांग की गई। इसमें उन व्यक्तियों के नाम भी दर्ज हैं, जिनका यह माल बताया जा रहा है।
ठाकुर ने दावा किया कि सौदे की पुष्टि होने के बाद ट्रक को छोड़ दिया गया। उन्होंने मांग की कि इस मामले की सत्यता जानने के लिए फेंटेसिया वॉटर पार्क के आसपास के सीसीटीवी फुटेज और संबंधित अधिकारियों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) की जांच की जाए। संगठन की प्रवक्ता डॉ. नूतन ठाकुर ने भी निष्पक्ष जांच की आवश्यकता पर जोर दिया और मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की।