CHANDAULI NEWS: कमालपुर कस्बा क्षेत्र के जमुर्खा गांव में बीती रात चोरों ने शिक्षिका के घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये का सामान चुरा लिया। घटना के समय शिक्षिका अपने परिवार के साथ रिश्तेदारी में महुरा गांव में एक विवाह समारोह में शामिल होने गईं थी। सुबह जब वह वापस लौटी, तो घर का दृश्य देखकर हैरान रह गईं। घर का मुख्य दरवाजा और ताला टूटा हुआ था और अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने आलमारी, बॉक्स और दो कमरों के ताले तोड़कर लाखों रुपये के आभूषण, 20,000 रुपये नकद, इन्वर्टर बैटरी, हेलमेट, पायल, झुमके, बाली, नथुनी और अन्य कीमती सामान चुरा लिया था। चोरी किए गए सामान में पांच जोड़ी साड़ी भी शामिल हैं।
बताया गया कि शिक्षिका विभा देवी लखईपुर गांव की निवासी हैं और जमुर्खा गांव के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा मित्र के रूप में कार्यरत हैं। उनका घर स्कूल से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित है और वे दो साल से यहां रह रही हैं। चोरी की जानकारी मिलने पर शिक्षिका ने धीना पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है।
धीना थानाध्यक्ष रमेश यादव ने बताया कि जल्द ही चोरों तक पुलिस पहुंचने की उम्मीद है।