चंदौली : जनपद के सबसे ज्वलंत मुद्दे को लेकर समाजसेवी अंजनी सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात कर जिले में गंगा कटान और उच्च शिक्षा संबंधित मांग पत्र उन्हें सौंपा। राज्यपाल ने मांग पत्र को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग के जिम्मेदार को समुचित कार्यवाही करने का आदेश दिया।
समाजसेवी अंजनी सिंह ने शहीद हीरा सिंह राजकीय महाविद्यालय में एम एस सी की कक्षाएं शुरू कराने के लिए राज्यपाल को सौंपा मांग पत्र
प्रतिनिधिमंडल ने शहीद हीरा सिंह राजकीय महाविद्यालय में एम एस सी की कक्षाएं शुरू कराने एवं महाविद्यालग में रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग पत्र भी सौंपा । समाजसेवी अंजनी सिंह ने पूरे जिले में किसी भी राजकीय महाविद्यालय में एम एस सी कि पढ़ाई न होने कि बात कही, सिंह ने कहा कि हीरा सिंह महाविद्यालय में वर्ष 1999 से बी एस सी कि पढ़ाई हो रही है यंहा एम एस सी के लिये आधार भूत संरचना उपलब्ध है, जिसे एम एस सी की मान्यता दी जानी चाहिए, जिस पर राज्यपाल ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति को एम एस सी के मांगपत्र को स्वीकृत करने हेतु अग्रसारित किया।
गंगा कटान पर राज्यपाल को सौंपा मांग पत्र
मांग पत्र में गंगा कटान से प्रभावित गांव सैफपुर, रामपुर दिया, हिँगुतर गढ़, नौघरा, रायपुर, नरौली, अमादपुर, बड़ौरा, कवलपुरा,प्रहलादपूर, गुरैनी, महुंजि, प्रसाहता, तिरगावा, बड़गावा, बलूवा से कैली कुन्डा, महरौरा आदि गांव को बचाने के लिए सैफपूर, नौघरा, नरौली के बीच गंगा में पड़े भारी रेत के टीले को पूर्ण रूप से हटाने सैफपुर और कवालपुरा एवं गुरैनी के पास ठोकर और दीवाल बनाने की मांग की । साथ ही गुरैनी पंप कैनाल जो कटान के चपेट में दम तोड़ रहा उसे बचाने के लिए भी मांग पत्र सौंपा। वही बन्धी प्रखंड द्वार प्रोजेक्ट तैयार के लिए डिटेल सर्वे हेतु विभाग को 21 लाख 95 हजार रुपये के मांग को स्वीकृत करने की मांग किया, जिस पर राज्यपाल रामनाईक ने सिंचाई मंत्री को इस बाबत कार्यवाही करने का लिखित पत्र जारी किया। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से अबुलकैश, प्यारे यादव, बचाऊ सिंह, नवीन सिंह, प्रदीप, सलगु यादव रहे।