CHANDAULI NEWS: सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के दीनदासपुर गांव में सोमवार देर रात विवाहिता की लाश फांसी के फंदे से लटकती मिली। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के पीछे पारिवारिक कलह बड़ी वजह मानी जा रही है।
नंदिनी चौहान की शादी 2017 में मिथिलेश चौहान से हुई थी, जो गुरुग्राम की एक कंपनी में काम करता है। घर में अन्य परिजन मौजूद थे, लेकिन रात के समय जब नंदिनी के कमरे से कोई आवाज नहीं आई, तो परिवार के सदस्यों ने दरवाजा खोला। अंदर का दृश्य देख वे हैरान रह गए। नंदिनी फांसी के फंदे से लटकी हुई थी।
परिजन उसे तुरंत सर सुंदरलाल चिकित्सालय ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने मृतका के जेठ मिट्ठू चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, पुलिस इस आत्महत्या के पीछे के कारणों की गहराई से जांच कर रही है।
सकलडीहा कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि आत्महत्या के पीछे घरेलू विवाद की आशंका है। हालांकि, पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है। मृतका के परिवार से भी पूछताछ की जा रही है। इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह आत्महत्या थी अथवा इसके पीछे कोई और वजह छिपी है।