CHANDAULI NEWS: बबुरी क्षेत्र के पनपुरा गांव में बुधवार शाम बंदरों के झुंड से बचने के दौरान 65 वर्षीय महिला भागमनी देवी की छत से गिरकर मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस को सूचना दिए बिना परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
आपको बता दें कि बनौली चट्टी, पनपुरा, बबुरी आदि गांव में बीते छह माह से बंदरों के झुंड ने आतंक मचाया हुआ है। बंदरों को भगाने के लिए ग्रामीण कई बार वन विभाग के अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन समस्या दूर नहीं हुई। बुधवार शाम पनपुरा गांव निवासी हरिचंद्र मौर्य की पत्नी 65 वर्षीय भागमनी देवी घर की छत पर सरसों उठाने पहुंचीगी।
इसी दौरान बंदरों का झुंड पहुंच गया। इससे वह घबराकर भागने लगी। सरसों के दाने पर पैर फिसलने से छत के नीचे गिर गई। आनन फानन में परिजन उन्हें अस्पताल ले गए लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। थानाध्यक्ष मुकेश तिवारी ने बताया कि परिवार की तरफ से घटना की जानकारी नहीं मिली है।