CHANDAULI NEWS: धीना थाना क्षेत्र के कमालपुर चौकी अंतर्गत बभनियांव गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा देर रात करीब दो बजे हुआ। कार सवार दर्शन करके मारकंडेय महादेव से लौट रहे थे।
मृतक कमालपुर निवासी ओपी रस्तोगी कारोबारी थे। वे परिवार और पड़ोस के लोगों के साथ मारकंडेय महादेव से दर्शन करके घर लौट रहे थे। पुलिस के मुताबिक, हादसा तब हुआ जब चालक नींद आने के कारण गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और तेज रफ्तार कार पलट गई।
हादसे में कैलाश रस्तोगी, गोलू जायसवाल, भोलू और गोलू रस्तोगी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।