CHANDAULI NEWS : सड़क हादसे में किसान की मौत के बाद चक्का जाम करने के मामले में पुलिस ने सपा नेता चंद्रशेखर यादव, दो ग्राम प्रधानों और 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
दरअसल हृदयपुर गांव में विगत दिनों एक हादसे में साइकिल सवार किसान की हाइड्रा की चपेट में आने से मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर स्थानीय गांववासियों ने धरना-प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व समाजवादी पार्टी के नेता चंद्रशेखर यादव, हृदयपुर के प्रधान मनोज यादव और छित्तमपुर गांव के प्रधान धर्मेंद्र यादव ने किया।
प्रदर्शनकारियों ने मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की। लगभग सात घंटे तक चले इस प्रदर्शन के बाद डीएफसीसी के अधिकारियों से वार्ता की गई, जिसमें उन्हें नौ लाख रुपये मुआवजा और एक सदस्य को संविदा पर नौकरी देने का आश्वासन मिला।
घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए मुग़लसराय, बबुरी थाना और महिला थाना पुलिस मौके पर तैनात थी।
मुग़लसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि इस मामले में दो प्रधान, समाजवादी पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी और 20 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने धरना प्रदर्शन के दौरान गुमटी तोड़कर सामान चुराने और हाइड्रा (क्रेन) का शीशा तोड़ने जैसे मामलों में भी कार्रवाई की है।