CHANDAULI NEWS:बलुआ थाना क्षेत्र के चहनियां जगरनाथपुर में एक दर्दनाक हादसे में 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब एक हार्डवेयर दुकान पर पिकअप से सरिया उतारी जा रही थी। इसी दौरान पिकअप का डाला टूट गया और भारी-भरकम सरिया सड़क पर गिर गई। इसके नीचे दबकर सोनी देवी धरकार की मौके पर ही मौत हो गई।
सोनी देवी अपने भाई बाबूलाल धरकार के घर रहकर इलाज करा रही थीं। मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे घर के बाहर सड़क किनारे बैठकर बर्तन मांज रही थीं। तभी पास की हार्डवेयर दुकान पर उमेश गुप्ता के पिकअप से सरिया उतारी जा रही थी। अचानक पिकअप का डाला टूट गया, जिससे सरिया सड़क पर गिर पड़ी और सोनी देवी उसकी चपेट में आ गईं। इससे उसकी मौत हो गई। वहीं सरिया की चपेट में आने से 28 वर्षीय पिंटू धरकार, 25 वर्षीय पूजा धरकार और 35 वर्षीय उर्मिला भी घायल हो गए।
हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। आसपास के लोगों ने तुरंत घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। बलुआ थाने के इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घायलों को इलाज के लिए चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका के पति संतोष, पुत्र विशाल और भाई बाबूलाल गहरे सदमे में हैं। सोनी देवी की शादी मऊ जनपद के गाढ़ा गांव में हुई थी, लेकिन वह बीते एक महीने से भाई के घर रह रही थीं। पुलिस ने इस हादसे के लिए पिकअप चालक और खलासी को जिम्मेदार माना है। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।