https://pin-up-cazino.kz/pin up1 vinmostbet casino
Friday, April 4, 2025
HomeChandauli Newsप्रदेश सरकार मेडिकल कालेज न बनवाकर पूरे जिले की जनता से कर...

प्रदेश सरकार मेडिकल कालेज न बनवाकर पूरे जिले की जनता से कर रही धोखा : मनोज सिंह डब्लू

कमालपुर: मेडिकल कालेज निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष अंजनी सिंह की अध्यक्षता व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू की मौजूदगी में, आज कमालपुर स्थित पंचायत भवन पर समिति के युवजन सभा की एक बैठक आहूत हुई. जिसमें सपा शासनकाल में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा शिलान्यास किये गये मेडिकल कालेज में हो रही देरी एवं द्वेषपूर्ण राजनीति को लेकर चर्चा हुई. बैठक के दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा दिये गये हालिया बयान को लेकर युवजन सभा के सदस्यों में आक्रोश देखने को मिला. 

द्वेषपूर्ण राजनीति बंद होनी चाहिए : अंजनी सिंह

समिति के अध्यक्ष अंजनी सिंह ने कहा कि मेडिकल कालेज का अब तक न बनना यह साफ दर्शाता है कि वर्तमान सरकार श्रेय की होड़ एवं राजनैतिक प्रतिद्वंदता में समूची जनता एवं जिले की युवा पीढ़ियों का भविष्य खराब कर रही है. सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता और युवा अब समझदार हो गये हैं, वो यह सब जान रहे हैं कि कौन सा दल कौन सा नेता क्षेत्र के लिये क्या किये हैं व क्या कर रहे हैं, ऐसे में योगी सरकार को चंदौली मेडिकल कालेज को माधोपुर में बनवाकर जिले की जनता को तोहफा देना चाहिये. मौजूदा प्रदेश सरकार ने सपा शासन काल के कई कार्यों का फीता काटा तो माधोपुर में मेडिकल कॉलेज का फीता काटने में गुरेज क्यों कर रही?

मेडिकल कॉलेज ने बनवाकर जनपद का विकास बाधित कर रही प्रदेश सरकार : मनोज सिंह डब्लू

पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने भी बैठक में पहुंच कर युवजन सभा के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की . तदोपरांत कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि मेडिकल कालेज बन जाने से जिला के युवाओं का भविष्य संवरता साथ ही आस पास के गांवों सहित जिले का विकास बहुत तेजी से होता. प्रदेश सरकार मेडिकल कालेज न बनवाकर पूरे जिले कि जनता से धोखा किया है साथ ही जनपद का विकास बाधित किया है. प्रदेश सरकार ने सपा शासनकाल में निर्माण हुए बलुआ पुल, रामनगर पुल, विभिन्न पंप कैनाल, पॉवर हाउस आदि कई विकास कार्यों का फीता काटा, ठीक उसी तरह सरकार माधोपुर में मेडिकल कॉलेज का भी निर्माण करा कर उसका फीता क्यों नहीं काट रही?

वहीं युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने एक सूर में कहा कि अब युवा मेडिकल कालेज बनवाने को कमर कस चुके हैं और आवश्यकता पड़ी तो सड़क पर उतरने से भी पीछे नहीं हटेंगे. बैठक में अभिलाष, पीयूष, सुनील, प्रवीण, अनिल, विकास, बनवारी, दिनेश, सोनू सिंह, अंगद यादव, जयनाथ सहित काफी संख्या में युवा मौजूद रहे. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,820SubscribersSubscribe

Must Read

Related News