CHANDAULI NEWS:चकिया कोतवाली क्षेत्र के दिरेहू गांव में मकान के छत पर मंजाई का काम कर रहे 30 वर्षीय राजगीर मिस्त्री इंदल राम की संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। कोतवाली पहुंचे इंदल के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। दूबेपुर गांव निवासी स्वर्गीय कन्हैया का पुत्र इंदल राजगीर मिस्त्री का काम करता था। शनिवार की सायं इंदल दिरेहूं गाँव निवासी सुधाकर कुशवाहा के मकान की छत पर मंजाई का काम कर रहा था। इस दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक से इंदल छत से नीचे गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और राजगीर इंदल के शव को कब्जे में ले लिया। कोतवाली पहुंचे मृतक इंदल के परिजनों ने थाना प्रभारी से हत्या किए, जाने का आरोप लगाया।
थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने बताया कि मृतक इंदल को मिर्गी के दौरे पड़ते थे। साथी मजदूरों ने बताया कि घटना के दौरान भी उसे मिर्गी के दौरे आए थे। उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की रही की जा रही है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों का पता चल पाएगा।