CHANDAULI NEWS: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हरिशंकर पुर गांव में एक नाबालिग युवक ने दुप्पटे के सहारे सीलिंग फैन में फंदा लगाकर आत्मघाती कदम उठाया है। हालांकि पूरे मामले में मृत युवक की मां ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाते हुए इंसाफ की मांग की है।
फिलहाल मामले में सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत युवक की बाडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी रवाना कर दिया है। फिलहाल पुलिस आत्महत्या और हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है। मौके पर पहुंचे एसपी चंदौली ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई अमल में लाने का आश्वासन दिया है।
जानकारी के अनुसार मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हरिशंकर पुर गांव में 14 वर्षीय किशोर लकी पुत्र स्वर्गीय विरु भट्ट ( नट) निवासी लेढूपुर सारनाथ वाराणसी का फंदे से लटकते शव मिलने से हड़कंप मच गया।
बता दें कि मृत किशोर की मां फातिमा अपने बच्चे के साथ अपनी ननद खुशी के घर आई थी। परिजनों की माने तो गृह कलश से अजीज होकर किशोर लकी ने दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या को अंजाम दिया है। घटना घटित होने के बाद मृतक किशोर की मां ने अपनी बेटी खुशी और उसके प्रेमी सतीश पुत्र योगेन्द्र कुमार के ऊपर हत्या का आरोप लगाया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम हेतु भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
हत्या और आत्महत्या की पेंच की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे एसपी चंदौली आदित्य लांगहे ने पीड़िता फातिमा को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिलाते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई अमल में लाने का आश्वासन दिया है।